Private Funding क्या है? | What is Private Funding Or Loan?

Private Funding में एक तरह से आपको ब्याज पे पैसे दिए जाते हैं।  जिसका ब्याज बहुत भरी भरकम होता है।  पहले ये ब्याज पे पैसे देने का काम कुछ लाला और साहूकार करते थे।  लेकिन अब बहुत सारे प्रोफेशनल भी ब्याज पे पैसे दे रहे हैं।  लेकिन दोस्तों आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की Private Loan यानि ब्याज के पैसे बहुत महंगे होते हैं। आपको इसमें बस कुछ टाइम में ही ढेर सारा ब्याज देना पड़ता हैं।

ये सबसे ख़राब लोन होता है। अगर आपने टाइम ब्याज नहीं दिया तो Financer आपके घर आते हैं। इसमें आपकी इंसल्ट होने का खतरा हमेशा बना रहता है।  Private Loan के लिए सिबिल स्कोर की कोई जरूरत नहीं होती है।  इसमें Financer आपकी इनकम के बेस पे आपको लोन देता है।  Private Loan कही तरह के होते हैं।  जैसे Cheque के अगेंस्ट लोन, प्रॉपर्टी के अगेंस्ट लोन, कार के अगेंस्ट लोन,

तो इस ब्लॉग में Private Loan से Related सारी जानकारी दी गयी है। इसे ध्यान से पढ़ें

Private Funding कैसे मिलता है?

देखिये Private Loan या ब्याज पे पैसे कई तरह से मिल सकते हैं।  लेकिन Financer को कुछ एक तरीका बहुत पसंद है।  वो है Unsecured लोन यानि आपसे बिना कोलेट्रल लिए आपको आपके Cheque एक अगेंस्ट लोन में देते हैं।  जो काफी काम समय के लिए होता हैं। लेकिन ये लोन सबको नहीं मिलता है।  ये लोन उन्ही को मिलता है।  जिनकी इनकम अच्छी होती है। यानि Financer भी उन्हें ही पैसा देते हैं।  जिनके पास पैसा का Flow रहता है।  और सबसे Important बात इसमें आपका घर या ऑफिस कोई एक अपना होना चाहिए, रेंटल नहीं होनी चाहिए।  ये Both Side Rented लोगों को लोन नहीं देते हैं। 

आगे आपको सब जानकारी मिलेगी Keep Reading

Private Funding में कितना लोन मिल सकता है ?

Private Loan में आपको 1 लाख से लेके 50 करोड़ तक लोन मिल सकता है। वो भी बिना कोलेटेरल के।  

ऐसे बहुत सारे क्लाइंट है. हमारे जिनको Hamne 10, 20 करोड़ का भी फाइनेंस करवाया है।  अब ये आपको कैसे और कितना मिलेगा आप आगे इस ब्लॉग में जानेंगे।

Private Funding के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

Private Loan में योग्यता सिर्फ आपकी इनकम के बेस पे कैलकुलेट किया जाता है। अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है।  तो आपके बिज़नेस का टर्नओवर कम से कम 50 लाख सालाना होना चाहिए। और आप जॉब करते हैं।  तो आपकी सैलरी कम से कम 1 लाख रूपये महीना होना चाहिए ( ये कैलकुलेशन अप्रैल 2023 के हिसाब से किया गया है।  आगे Private Loan की पालिसी चेंज हो सकती है। देखिये दोस्तों Private Loan में कोई पालिसी या नियम नहीं होता है।  Financer जिसको चाहे जितना चाहे लोन दे सकता है।  ये Financer की मर्जी होती है। )

Private Funding का ब्याज दर क्या होता है ?

ये सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट है। Private Loan यानी ब्याज पे पैसे 2% से लेके 10% Per Month हो सकता है।  जितना बड़ा लोन अमाउंट होगा उतना कम ब्याज लगेगा आपको। और जितना कम लोन मिलेगा आपको उतना ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा आपको।

प्रॉपर्टी अगेंस्ट Private Loan में आपको 1.5% से लेके 3% तक का ब्याज देना पद सकता है।  वही हम कार अगेंस्ट Private Funding की बात करें तो आपको 2% से लेके 4% तक हो सकता है।

प्लीज नोट – अगर आप कार या प्रॉपर्टी के अगेंस्ट लोन लेना चाहतें हैं।  तो उन दोनों चीज़ो के ऊपर कोई लोन नहीं होना चाहिए।

Private Loan कितने समय के लिए मिलता है ?

प्राइवेट फंड्स आपको 10 दिन से लेके 6 महीने तक के लिए मिलता है। ( प्लीज नोट : जो Financer हमारे साथ जुड़े हुए है. उनकी यही पालिसी है. और Financer की पालिसी अलग हो सकती है।

Private Loan में क़िस्त कितनी होती है।

Private Loan आपको बहुत कम समय के लिए मिलता है।  इसलिए इनकी क़िस्त काफी मोटी होती है। जैसे मान लीजिये अगर आपने 10 लाख प्राइवेट फण्ड लिया है।  किसका ब्याज 5% Per Month है।  और लोन चुकाने का समय 4 महीने है। 

अब इसे निचे चार्ट की हेल्प से समझिये

Private Funding

क्या ब्याज के साथ मूलधन भी देना पड़ता है?

कई Financer ऐसे होते हैं। जो सिर्फ ब्याज लेते है। हर महीने, कुछ Financer मूलधन और ब्याज एक साथ लेते हैं जब समय पूरा हो जाता है।  वही कुछ Financer ऐसे है जो बैंक की तरह क़िस्त के रूप में मूलधन के साथ ब्याज भी लेते हैं।  

Private Funding

Private Funding के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

Private Loan में कुछ खास डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको आपका पैन कार्ड आधार कार्ड बिजली बिल और 1 साल का बैंक स्टेटमेंट चाहिए होता है।

Unsecured Private Loan –  पैन कार्ड आधार कार्ड बिजली बिल और 1 साल का बैंक स्टेटमेंट १ साल की ITR और हर क़िस्त का PDC चेक.

प्रॉपर्टी अगेंस्ट Private Loan – पैन कार्ड आधार कार्ड बिजली बिल और 1 साल का बैंक स्टेटमेंट ओरिजिनल प्रॉपर्टी पेपर और सेल अग्ग्रिमेंट ( कभी कभी Financer आपकी प्रॉपर्टी अपने नाम से रजिस्ट्री भी करवा लेते हैं, और प्रॉपर्टी पे Temprory कब्ज़ा भी ले सकते हैं )

कार अगेंस्ट Private Loan – अगर आप कार के अगेंस्ट में लोन लेते है।  तो आपको पैन कार्ड आधार कार्ड और अपने कार की RC और Sale लेटर Sign करके देने होते हैं।

Read Also

 

Private Loan कितने दिन में मिलता है ?

अगर आप Unsecured यानि PDC Cheque के अगेंस्ट लोन लेते हैं। तो आपको कोई कोलेट्रल देने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप कार या प्रॉपर्टी लोन के अगेंस्ट लोन लेना चाहते हैं तो उसमे आपको कोलेटेरल देना पड़ेगा।

क्या इसमें कोई Guarantor की जरूरत पड़ती है।

कभी कभी Financer आपसे गारंटर की डिमांड करता है।  जब लोन अमाउंट काफी बड़ा होता है।  ज्यादातर Cases में कोई Guarantor की जरूरत नहीं होती है।

क्या जॉब करने वाले पर्सन को Private Funding मिलती है ?

जी हाँ मिलती है लेकिन मासिक सैलरी कम से कम 1 लाख रूपये महीना होना चाहिए।

क्या बिजनेस करने वाले पर्सन को Private Funds मिलती है ?

जी हाँ बिज़नेस करने वालों को भी प्राइवेट फण्ड मिल सकता है।  लेकिन उसके लिए उनका टर्नओवर कम से कम 50 लाख होना चाहिए

क्या डॉक्टर्स को Private Funding मिलेगी ?

जी हाँ डॉक्टर को प्राइवेट फण्ड काफी आसानी से मिल जाता है। खास करके जब इनका कोई हॉस्पिटल या क्लिनिक हो.

क्या छोटे दूकानदार को Private Funding मिल सकती है ?

हाँ मिल सकता है। लेकिन ये सर्विस अभी दिल्ली एनसीआर में Available है। जिसमे 1 Lakh से 5 लाख तक लोन डेली बेसिस या साप्ताहिक बेसिस पे मिल जाता है।

क्या कार के अगेंस्ट Private Funding मिल सकती है ?

जी हाँ इसको हमने इस ब्लॉग में Already ऊपर डिस्कशन किया है।

क्या प्रॉपर्टी के अगेंस्ट Private Funding मिल सकती है?

जी हाँ मिल सकता है। ऊपर प्रॉपर्टी लोन वाला सेक्शन पढ़ें।

Private Funding in Delhi NCR.

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए Private Funding काफी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा.

Private Funding की Gurgaon

ज्यादा तर हमारे Financier गुडगाँव और हरयाणा साइड के हैं। तो आपको Private Loan आसानी से मिल जाएगा

Private Funding in Jaipur Rajasthan

जयपुर में भी Private Loan हो सकता है। लेकिन आपका सालाना टर्नओवर 5 करोड़ का होना चाहिए।

प्लीज नोट – ये जानकारी मैंने अपने एक्सपेरिएंस से दिया है।  Private Funding अलग अलग लोकेशन (शहर ) में अलग अलग तरह की हो सकती हैं। ये जो भी जानकारी आपको दि गयी है ये दिल्ली एनसीआर के हिसाब से दि गयी है।  

 

Leave a comment