पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर क्या होता है? | What is Balance Transfer BT? | Good 5 BT Lenders.

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर : Personal Loan Balance Transfer – 2023

दोस्तों पर्सनल लोन अक्सर हम अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए बैंक से लेते हैं।  पर्सनल लोन आप मेडिकल एमर्जेन्सी , हॉलिडे , होम रेनोवेशन , या फिर कोई भी सामान खरीदने के लिए ले सकते हैं। पर्सनल लोन शार्ट टर्म लोन होने की वजह से इसका ब्याज दर काफी ज्यादा होता है। पर्सनल लोन का ब्याज दर 12% से लेके 30% सालाना तक हो सकता है। दोस्तों कभी कभी हम एमर्जेन्सी में या जल्दी बाज़ी में पर्सनल लोन ले लेते हैं। 

 

लेकिन बाद में हमें पता लगता है। इसका ब्याज तो बहुत महंगा है। और आप को वो लोन मजबूरी में पूरा भरना होता है।  क्युकी एक बार लोन होने के बाद ब्याज दर काम नहीं किया जा सकता हैं।  लेकिन हम इसे दूसरे बैंक में ट्रांसफर करके महंगे ब्याज से छुटकारा पा सकते हैं।  आईये पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर को विस्तार से जानते है।

बैलेंस ट्रांसफर

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर के क्या बेनिफिट्स है? | Personal Loan BT Benefits – 2023

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर के कई सारे बेनिफिट्स हो सकते हैं। जैसे लोन रीपेमेंट की लम्बी अवधी , सस्ता ब्याज दर , कम प्रोसेसिंग फीस ,और बड़ा लोन अमाउंट।

अब मान लीजिये आप की सैलरी 50 हज़ार महीने है। और आप ने किसी बैंक से 10 लाख रूपये का लोन 3 साल के लिए ले रखा है। जिसका सालाना ब्याज 15% है।  तब उसकी औसतन मासिक क़िस्त 34665 होगी।  

 

अब कोई भी बैंक आपकी सैलरी का मात्र 50% ही लोन योग्यता के लिए मान्य करेगा। कई बैंक 60% तक कवर कर सकते हैं।  लेकिन मैक्सिमम बैंक 50% ही कवर करते हैं।  अब आपकी सैलरी 50 हज़ार है तो 50 हज़ार का 50%  25 हज़ार होगा।

 

लेकिन आप क़िस्त 34665 की भर रहे हैं।  इसका मतलब है आपकी सैलरी मेसे 34665 निकलने के बाद आपके पास मात्र 15335 रूपये बच रहे हैं।  जिसमे आपको अपना रेंट बिल्स स्कूल फीस और घर का खर्चा सब मैनेज करना पड़ता है।  

 

अब अगर आप अपने पर्सनल लोन को बैलेंस ट्रांसफर करवाते है।  तो 10 लाख का लोन 12% के रेट पे और 5 साल के लिए मिल जाएगा  जिसमे आपको मात्र 22244 की क़िस्त भरनी है।  पहले आप 34665 की क़िस्त भर रहे थे।  लेकिन बैलेंस ट्रांसफर के बाद आप मात्र 22244  भरेंगे अब आपके हाथ में 27756 बचेंगे जिसमे आप अपने खर्चे मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका कोई क्रेडिट कार्ड में आउटस्टैंडिंग बैलेंस है उसको भी आप लोन में कन्वर्ट करवा सकते हैं। जिससे आपका कार्ड फ्री हो जायेगा और आप उस कार्ड को दुबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  

कौन कौन से लोन बैलेंस ट्रांसफर हो सकते हैं? | Which Loan Can Be Transfer?

बैलेंस ट्रांसफर एक अच्छी प्रक्रिया है।  इसके माध्यम आप कम ब्याज दर पे लोन ले सकते हैं। आप कई तरह के लोन को बैलेंस ट्रांसफर यानि BT कर सकते हैं।  जैसे –  पर्सनल लोन , होम लोन , लोन अगेस्न्ट प्रॉपर्टी , क्रेडिट कार्ड , कार लोन , सेकंड हैंड कार लोन , ये सारे लोन बैलेंस ट्रांसफर हो सकते हैं।  लेकिन इसकी कुछ शर्तें होती है।  जैसे जो भी लोन मैंने बताये आपको उस सबका कम से कम एक साल EMI पेड होनी चाहिए. तभी आप लोन ट्रांसफर करवा सकते हैं। 

 

अगर आप का लोन एक साल पुराना और इसमें आपने कोई क़िस्त बाऊंस नहीं किया है. तो आप बैलेंस ट्रासंफर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  इसके अलावा ऐसे बहुत सरे लोन है. जिसमे 12 क़िस्त की जरूरत नहीं होती है।  जैसे अगर आपने किसी मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लिया है।  तो इसमें 12 महीने तक आपको इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है। आप 2 या 3 क़िस्त देने के बाद ही लोन ट्रांसफर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  

 

बात करें क्रेडिट कार्ड की तो क्रेडिट कार्ड में कोई भी ओवरडुए अमाउंट नहीं होना चाहिए।  ध्यान रहे अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को लोन में कन्वर्ट करवानां चाहते हैं।  तो आपको क्रेडिट कार्ड की मिनिमम देय अमाउंट को टाइम पर पे करते रहना हैं।  तभी आपका क्रेडिट कार्ड लोन में कन्वर्ट हो सकता हैं।  

बैलेंस ट्रांसफर

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर कौन कौन से बैंक करते हैं? | Which Banks Gives Loan BT Offers – 2023

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर तो बहुत सारे बैंक और NBFC करते हैं।  जिसमे मुख्य – HDFC बैंक, ICICI बैंक, AXIS बैंक,  IDFC बैंक ,  यस बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक हैं। और अगर हम NBFC की बात करे तो टाटा कैपिटल , फुलरटन इंडिया , आदित्य बिरला फाइनेंस , एक्सिस फाइनेंस , पूनावाला फाइनेंस , मुख्य हैं। इन सभी बैंको की अलग अलग पालिसी होती हैं। इसलिए  यहाँ पे लोन अप्लाई करने से पहले लोन एडवाइजर से एक बार डिसकस जरूर करें. या फिर आप हमारे साथ पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर करवा सकते है ।

 

अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें और फॉर्म भरें।

 

बैलेंस ट्रांसफर के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ? | Which Documents Required For BT?

पर्सनल लोन

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • 3 मंथ सैलरी स्लिप
  • 6 मंथ बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले लोन के सभी दस्तावेज़ जैसे – लोन स्टेटमेंट, रीपेमेंट डाक्यूमेंट्स, 

होम लोन

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • 6 मंथ सैलरी स्लिप
  • 12 मंथ बैंक स्टेटमेंट
  • को एप्लिकेंट KYC
  • प्रॉपर्टी पेपर कॉपी
  • प्रॉपर्टी LOD  ( लिस्ट ऑफ़ डाक्यूमेंट्स )
  • पिछले लोन के सभी दस्तावेज़ जैसे – लोन स्टेटमेंट, रीपेमेंट डाक्यूमेंट्स,

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • 6 मंथ सैलरी स्लिप
  • 12 मंथ बैंक स्टेटमेंट
  • को एप्लिकेंट KYC
  • प्रॉपर्टी पेपर कॉपी
  • प्रॉपर्टी LOD  ( लिस्ट ऑफ़ डाक्यूमेंट्स )
  • पिछले लोन के सभी दस्तावेज़ जैसे – लोन स्टेटमेंट, रीपेमेंट डाक्यूमेंट्स,
  •  

कार लोन

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • 3 मंथ सैलरी स्लिप
  • 6 मंथ बैंक स्टेटमेंट
  • RC  Insurance कॉपी
  • पिछले लोन के सभी दस्तावेज़ जैसे – लोन स्टेटमेंट, रीपेमेंट डाक्यूमेंट्स,  \

क्रेडिट कार्ड

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • 3 मंथ सैलरी स्लिप
  • 6 मंथ बैंक स्टेटमेंट
  • सभी क्रेडिट कार्ड्स के लेटेस्ट बिल्स

बैलेंस ट्रांसफर

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर में कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए? | Keep In Mind Some Tips During Your Loan BT – 2023

1 – अगर आप पेर्सनल लोन ट्रांसफर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं।  तो आप ध्यान रखे कम से कम लास्ट 6 महीने में आपकी कोई भी क़िस्त बाउंस नंही होना चाहिए।

2 – अगर आप क्रेडिट कार्ड को लोन में कन्वर्ट करवाना चाहते है तो ध्यान रखें आप का कोई भी मिनमम देय बाकि नहीं है।  

3 – एक साथ आप 5 पर्सनल लोन और 4 क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर करवा सकते हैं।  

4 – बैलेंस ट्रांसफर करते समय आपके पास जितने भी लोन चल रहा हैं उन सबका लोन स्टेटमेंट या लोन रीपेमेंट डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।

5 – अगर आप क्रेडिट कार्ड को लोन में कन्वर्ट करवाना चाहते हैं तो आपके पास सारे कार्ड्स का लेटेस्ट बिल होना चाहिए।  

6 – बैलेंस ट्रांसफर के लिए कम से कम 25 हज़ार मासिक सैलरी होना अनिवार्य है।  

7 – बैलेंस ट्रांसफर के लिए कम से कम 700+ सिबिल स्कोर होना चाहिए।

8 – बैलेंस ट्रासंफर के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है Paisapaid Loans हम पुरे भारत में लोन की निशुल्क सुविधा देते हैं।  बिना आपके बैंक जाये।आप लोन करवा सकते हैं।   

 

Leave a comment