Prefr Finance Se लोन लेने का अप्रूवल से लेके अकाउंट में ट्रांसफर होने तक पूरा प्रोसेस जाने | Prefr Finance Se Loan Kaise Le | 100% Genuine Tips | Prefr Finance Review In Hindi – 2023

Prefr Finance Review In Hindi 2023

Prefr Finance Review – नमस्कार दोस्तों मेरा नाम देव शर्मा है | मैं एक बैंकर रह चूका हूँ और पिछले 7 साल से लोन DSA का बिज़नेस चला रहा हूँ |  मैंने हज़ारो कस्टमर्स के लोन किये हैं. और आज मै आपको प्रेफर फाइनेंस के बारे में एक सच्चाई बताने जा रहा हूँ। तो इस ब्लॉग को ध्यान पढ़िए इसके बाद आपको कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी | 

Prefr Loan Apps – 2023

दोस्तों प्रेफर फाइनेंस एक इंस्टेंट लोन कम्पनी है | जो फ़रवरी 2020 में शुरुआत हुई थी | ये कम्पनी 2 साल तक साउथ इंडिया में लोन करती थी | लेकिन अभी ये पुरे इंडिया में लोन करते हैं | ये लगभग 11000+ पिन कोड में लोन दे रहे हैं | ये कम्पनी हीरो फाइनेंस की सिस्टर कम्पनी है | ये कह लीजिये ये कम्पनी हीरो फाइनेंस की तरफ से लोन देते हैं | जब आप प्रेफर फाइनेंस से लोन लेंगे तो आपके अकाउंट में पैसे हीरो फाइनेंस के तरफ से ही आएंगे | और एमी भी हीरो फाइनेंस ही कटेगा आपके अकाउंट से | 

 

प्रेफर फाइनेंस एक बहुत अच्छी कंपनी है | जो काफी आसानी से और अच्छे रेट पे लोन देते हैं | 

आगे आपको इसके बारे में और जानकारी मिलेगी ब्लॉग को पढ़ते रहिये | 

 

Prefr Loan Is RBI Approved?

जी हाँ प्रेफर फाइनेंस RBI से Approved है | तो इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है | और वैसे भी ये कम्पनी हीरो फाइनेंस का ही पार्ट है | तो RBI से Approved तो होगी ही | 

 

Prefr Loan Customer Care & Complaint Number 

अगर आप साउथ इंडिया में रहते हैं | तो इनके हेड ऑफिस पर विजिट कर सकते हैं | और अगर आप इसके अलावा कहीं और रहते हैं तो आप इनके ईमेल एड्रेस पे संपर्क कर सकते हैं | 

हेड ऑफिस एड्रेस – 2nd Floor, Block 2,My Home Hub, Hitech City,Hyderabad, Telangana – 500081.

ईमेल एड्रेस : wecare@prefr.com

 

Read it Also –

Prefr Finance Review

Prefr Loan Fake Or Real?

जी हाँ ये बिलकुल Genuine लोन अप्प है | प्रेफर से अब तक हज़ारो लोग लोन ले चुके हैं | अगर आपको भी लोन लेना है | यहाँ क्लिक करें  

 

प्रेफर लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

Prefr Loan Apps For Personal Loan | जो लोग नौकरी करते है उनके  लिए योग्यता और पालिसी – 2023 

अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं | और आपकी सैलरी 18000 रुपये महीने अकाउंट आती है | तो आप प्रेफर फाइनेंस में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | 

 

प्रेफर फाइनेंस में सैलरीड के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगता हैं | 

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • 3 मंथ बैंक स्टेटमेंट 

योग्यता 

पालिसी 

सिबिल स्कोर 675 लोन अमाउंट 20000 से  3 लाख 
उम्र 21 साल ब्याज दर 14.50 % से  28.00 %
सैलरी  18000 प्रोसेसिंग फीस 2.00% से  4.00%
लोकेशन 11000 पिन कोड समय सीमा 6 महीने से  3 साल 
  अप्रूवल टाइम 2 मिनट 

Prefr Loan Apps For Businessman| जो लोग कोई बिज़नेस करते हैं | उनके लिए योग्यता और पालिसी – 2023 

अगर आप आप कोई बिज़नेस करते हैं | और आप महीने के 25000 हज़ार कमा लेते हैं तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | इसमें किसी भी प्रकार का बिज़नेस प्रूफ नहीं लगता है | 

 

प्रेफर फाइनेंस में बिज़नेसमैन के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगता हैं | 

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • 3 मंथ बैंक स्टेटमेंट 

योग्यता 

पालिसी 

सिबिल स्कोर 675 लोन अमाउंट 30000 से  3 लाख 
उम्र 21 साल ब्याज दर 15.50 % से  28.00 %
इनकम 25000 प्रोसेसिंग फीस 2.00% से  4.00%
लोकेशन 11000 पिन कोड समय सीमा 6 महीने से  3 साल 
  अप्रूवल टाइम 2 मिनट 

प्रेफर फाइनेंस वेरिफिकेशन – इसमें कोई फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं होती हैं | सिर्फ आपको एक काल आएगी और आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी 

जैसे –

आपका एड्रेस | कम्पनी या बिज़नेस का नाम | आपकी मंथली इनकम | etc. 

Prefr Finance Review

  • Step 1- पहले आपको और फ़ोन नंबर भर कर Apply Now  के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • Step 2- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा.
  • Step 3-  अब इसके बाद आपको अपना नाम जन्मतिथि इनकम आपका पिन कोड और आपको लोन अमाउंट कितना चाहिए वो भरना है
  • Step 4-  इसके बाद आपको अपना पैन नंबर डालना है | पैन नंबर डालने के बाद आपको एक otp और आएगा जिससे आपका सिबिल चेक होगा.
  • Step 5- इसके बाद आपको लोन ऑफर पर क्लिक करना है | और 2 मिनट इंतज़ार करना है |
  • Step 6- इसके अगर आपका लोन एप्रूव्ड हो जाता है | तो आपके सामने आपका लोन ऑफर्स दिख जायेगा जिसमे लोन अमाउंट लोन टेन्योर ब्याज दर सब होगा आप लोन अमाउंट को अपने हसाब से चुन सकते है |
  • Step 7- कभी कभी ये आपसे आपका बैंक स्टेटमेंट भी मांगते है | तो आपको लास्ट ३ महीने की बैंक स्टेटमेंट PDF में अपलोड कर देना है |
  • Step 8- इसके बाद आपको प्रोसीड करना है एंड ऑटो पेमेंट सेटअप करना है |
  • Step 9- अब आपको आपका डेबिट कार्ड की डिटेल्स डालनी है | इसके बाद आपको 1 रुपया क्रेडिट होगा आपके अकाउंट में
  • Step 10- इसके कुछ घंटे बाद आपके अकाउंट में पैसे आ जाते है. 

Prefr Loan FAQs – 2023

Q – Prefr Loan Age Limit – 2023 

A – Prefr Loan Age Limit 21 से 58 साल है | अगर आपकी उम्र इसके बिच है तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

 

Q – प्रेफर फाइनेंस से कितना लोन मिलता है ?

A – प्रेफर फाइनेंस से आपको 2000 से लेकर 3 लाख तक का लोन मिल सकता है | 

 

Q – प्रेफर लोन का ब्याज दर क्या है ?

A – प्रेफर लोन  ब्याज दर 14.50% से 28.00% तक होता है | 

 

Q – प्रेफर फाइनेंस में लोन कितने समय के लिए मिलता है ?

A – प्रेफर फाइनेंस लोन आपको 6 महीने से लकर 3  साल तक के लिए लोन मिल सकता है |

 

 अगर आप पूरी जानकारी वीडियो के रूप में देखना चाहते हैं तो ये वीडियो देखें |

 

 

 

Leave a comment