क्या मैं कोई और लोन ले सकता हूँ जबकि मेरा एक पर्सनल लोन पहले से चल रहा है ? | Can I get another personal loan if I already have one? | Nice Tips – 2023

Table of Contents

क्या मैं कोई और लोन ले सकता हूँ जबकि मेरा एक पर्सनल लोन पहले से चल रहा है ? | Can I get another personal loan if I already have one?

जी हाँ आप 8  से 10 पर्सनल लोन ले सकते है। बशर्ते आपकी योग्यता होनी चाहिए। मान लीजिये आप की सैलरी 50 हज़ार है।  जिसमे आप 30 हज़ार की क़िस्त पहले ही भर रहे हैं तो आपको दूसरा लोन नहीं मिलेगा या मिलेगा भी तो बहुत कम मिलेगा क्युकी लगभग सारे बैंक आपकी सैलरी का 50% हिस्सा ही कवर करते हैं |

 

जिसका मतलब आप सिर्फ 25 हज़ार की क़िस्त भर सकते हैं | और आप यहाँ 30 हज़ार की क़िस्त भर रहे हैं | अब यहाँ पर आप दूसरा लोन नहीं सकते हैं।  वहीँ आप अगर 50  हज़ार की सैलरी में 15 हज़ार की क़िस्त भर रहे हैं तो आपको 5 से 7  लाख तक लोन मिल सकता है।  अगर आप मुलिपाल बैंक से लोन लेते है तो ये अमाउंट और बढ़ सकता है।  

 

एक व्यक्ति एक साथ कितने पर्सनल लोन ले सकता है ? How many personal loans can a person take at once?

एक व्यक्ति एक साथ 8 पर्सनल लोन ले सकता है वो भी अलग अलग बैंक और NBFC से | लेकिन एक बात का ध्यान रखना है हमेशा की सारे पर्सनल लोन जो भी आप अप्लाई करोगे वो एक दिन के अंदर ही होना चाहिए। क्युकी अगले दिन आपके सिबिल में इंक्वायरी दिह्कने लगेगा जिसके बाद लोन रिजेक्ट होने के चान्स बढ़ जाते हैं। 

 

ये आप खुद से नहीं कर सकते हैं।  इसके लिए आपको किसी DSA की हेल्प लेनी पड़ेगी यहाँ मैं आपको www.paisapaid.com को रिकमेंड करूँगा जहा से आप एक साथ 8  से 10 पर्सनल लोन ले सकते हैं 

 

पर्सनल लोन मल्टीपल फंडिग कैसे लें ? | How to avail Personal Loan Multiple Funding?

पर्सनल लोन मल्टीपल फंडिंग लेने के लिए सबसे पहले आपको सारे डॉक्यूमेंट कलेक्ट करके रखना है जैसे – पैन कार्ड, आधार कार्ड, 3 महीने की पेयस्लिप, 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट, फोटो, ऑफिस ID कार्ड, फॉर्म 16 A+B 

 

इसके बाद आपको सारे बैंक और NBFC को लाइनअप करें | और एक दिन अंदर ही सारे बैंक में फाइल लॉगिन करवाएं।  उसके बाद आप को वेरिफिकेशन के लिए तैयार रहना है | 

 

क्युकी आपके पास बहुत साड़ी कॉल्स आने वाली है | एंड आपको सबको एक जैसा जवाब देना है।  वेरिफिकेशन के लिए आप घर पे अपना पैन एंड आधार कार्ड की 10 कॉपी रखें जब कोई वेरिफिकेशन वाला घर पे आये तो आपके फॅमिली का कोई भी मेंबर वेरीफाई करा दे की आप उनके साथ ही रह रहे हैं | 

 

अगर आपको सीखना है की बैंक वालों से कैसे बात करें तो मैं आपको एक वीडियो रेकमंड करूँगा इसको जरूर देखें 

Video Link –

अगर आपके पास ऑफिसियल ईमेल है तो घर का वेरिफिकेशन नहीं होता है | और सबसे जरूरी बात जैसे जैसे आपको लोन का अप्रूवल मिलता जाए आप उसे रोक के रखें जैसे ही आपको लगे की इतना लोन अमाउंट एनफ है तो सबको एक दिन के अंदर की लोन Disbursed करवायें 

 

ध्यान रहे जिस दिन आप को लोन Disbursed करवाना हो उस दिन तक की अपडेटेड बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कीजिये।  क्युकी बैंक वाले आपसे अपडेटेड बैंकिंग मांग सकते हैं | अगर आपने कोई भी लोन ले लिया तो वो आपके बैंकिंग में दिख जायेगा जिससे बाकि सारे लोन रिजेक्ट हो सकते हैं।  

 

क्या पर्सनल लोन को हम समय अवधि से पहले पेमेंट कर सकते हैं ? | Can we pay off the personal loan before the loan tenure?

जी हाँ आप पर्सनल लोन को समय सीमा के अंदर ही भर सकते हैं | लेकिन यहाँ पर कुछ बात आपको पता होनी चाहिए | अगर आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो उनका लोन का लॉकिंग पीरियड होता है।  जिसमे लिखा होता है की आप इतने समय से पहले लोन नहीं बंद कर सकते हैं।  जैसे कुछ बैंक में 3 महीने कुछ में 6 और कुछ में 12 महीने तक का लॉकिंग पीरियड होता है।  वही कुछ NBFC है।  जिसमे कोई लॉकिंग पीरियड नहीं होता है आप इस महीने लोन लेके अगले महीने ही बंद कर सकते हैं।  

 

मेरा सिबिल 700 से कम है | क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है ? | My CIBIL is less than 700. Can I get a personal loan?

अगर आपका सिबिल 700 से कम है तो आपको लोन मिलना काफी मुश्किल है।  क्युकी पर्सनल लोन एक Unsecured लोन है।  जिसमे बैंक काफी सोच समझ के लोन देता है।  लेकिन कुछ NBFC हैं।  तो आपको 650 के सिबिल पर भी लोन दे देते हैं।  जैसे – Paysense, Prefr, Finnable, Fullerton India, 

Read Also –

 

पर्सनल लोन के लिए मैक्सिमम समय सीमा क्या है | What is the maximum tenure for personal loan?

पर्सनल लोन के लिए मिनमम 6 महीने और मैक्सिमम 8 साल का समय मिलता है | आज की डेट में सबसे ज्यादा लम्बे समय के लिए पर्सनल लोन सिर्फ Bajaj Finance और Aditya Birla Finance, ही लोन देता है।  जिनका लोन रीपेमेंट करने का समय 8  साल तक होता हैं।  

 

 

क्या मैं 2 पर्सनल लोन अलग अलग बैंक से ले सकता हूँ ? | Can I take 2 personal loans from different banks?

जी हाँ आप 2  नहीं 8  बैंको से लोन ले सकते हैं।  लेकिन ध्यान रहे इसमें आपकी योग्यता का बहुत महत्व है जैसे मैंने अभी ऊपर बताया उसको ध्यान से पढ़ें।  

 

 

मैं एक साथ कितना पर्सनल लोन ले सकता हूँ ? | How much personal loan can I take at once?

आप एक साथ 8  से 10 पर्सनल लोन ले सकते हैं।  

 

 

क्या मैं पर्सनल लोन को पार्ट पेमेंट कर सकता हूँ ? | Can I make a part payment of the personal loan?

जी हाँ आप पर्सनल लोन में पार्ट पेमेंट कर सकते हैं।  लेकिन ये सुविधा अभी सिर्फ Axis Bank दे रहा है।  जहा आप क़िस्त के अलावा एक्स्ट्रा अमाउंट पाय कर सकते हैं जिससे आपका लोन बहुत जल्दी ख़तम हो जायेगा और आपका ब्याज भी बचेगा।  

 

 

लोन अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें – 

 

पर्सनल लोन में सबसे कम ब्याज दर कितना होता है ? | What is the lowest interest rate in personal loan?

पर्सनल लोन में आज की डेट में सबसे कम ब्याज दर HDFC Bank का है | जो 10.25% है | लेकिन कुछ बैंक और हैं  जो HDFC बैंक से भी कम ब्याज पे लोन देते हैं जैसे – HSBC Bank, Citi Bank, Poonawalla फाइनेंस, जो  9.35% से शुरुआत होता हैं | 

 

मेरी सैलरी कॅश में मिलती है मुझे कितना लोन मिलेगा ? | I get my salary in cash, how much loan will I get?

कैश की सैलरी पर लोन मिलना मुश्किल है।  क्युकी इसमें बैंक ट्रैक नहीं कर पता है की आप कितनी एअर्निंग करते हैं।  इसलिए थोड़ा मुश्किल है।  इसके अलावा आप Without इनकम प्रूफ वाले लोन ले सकते हैं।  जैसे Perfr Finance, Navi Loan, Moneyview Loan,

 

मेरी सैलरी चेक से मिलती है मुझे कितना लोन मिलेगा ? | I get my salary cheque, how much loan will I get?

जी हाँ आपको लोन मिल सकता है |  लेकिन कुछ लिमिटेड बैंक और NBFC है जो आपको लोन देंग RBL Bank, Incred Finance, 

 

मेरी सैलरी में कोई डिडक्शन नहीं है क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है? | There is no deduction in my salary, can I get a personal loan?

आज बैंक और NBFC दोनों ही PF और ESI डिडक्शन मांग रही हैं।  ये इसलिए मांग रही जिससे ये कन्फर्म हो जाये की हमारा कस्टमर परमानेंट एम्प्लोयी है। बिना PF ESI के कोई भी बैंक आपको बड़ा लोन अमाउंट नहीं देगा।  लेकिन अगर आपको 5 लाख से निचे का पर्सनल लोन चाहिए तो आप बिना PF और ESI डिडक्शन के लोन ले सकते हैं।  

 

 

क्या पर्सनल लोन इंक्वायरी से सिबिल कम होता है ? | Does personal loan inquiry reduce CIBIL?

जी हाँ अगर आप ताबड़ तोड़ लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपका सिबिल स्कोर कम हो जायेगा और कोई भी बैंक आपको लोन ऑफर नहीं करेगा।  इसलिए जब भी आपका लोन 2 या 3 बैंको से रिजेक्ट हो तो किसी और बैंक में लोन के लिए अप्लाई न करें क्युकी बेसिक पालिसी सारे बैंको की एक जैसे है।  

 

Personal Loan Golden Tips

 

पर्सनल लोन के लिए गोल्डन टिप्स क्या हैं ? | What are the golden tips for personal loan?

  1. Golden Tips – दोस्तों पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है बशर्ते आपको इन बातों का पता होना बहुत जरूरी है।  
  2. Golden Tips – जब आपकी सैलरी आपके अकाउंट में क्रेडिट होती है तो उसे तुरंत न निकाले उसे धीरे धीरे खर्च करें
  3. Golden Tips – आप अपने सैलरी अकाउंट या सेविंग अकाउंट में इस दिन पैसा जरूर रखें 1, 5, 7, 10, 14, 15, 20, 21, 25, 30 ये वो डेट जहाँ से बैंक आपके अकाउंट का एवरेज बैंक बैलेंस चेक करता है।
  4. Golden Tips – जब भी आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें तो आपका सिबिल स्कोर कम से कम 725+ होना चाहिए अगर आपका सिबिल इससे काम है तो लोन के लिए अप्लाई ना करें
  5. Golden Tips – पर्सनल लोन में बिलकुल साफ़ सुथरा सिबिल चाहिए होता है. इसलिए जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करें तो पिछले 6 महीने में आपकी कोई भी क़िस्त या क्रेडिट का मिनमम देय पेमेंट बाउंस न हुआ हो
  6. Golden Tips – पर्सनल लोन में ज्यादा तर एड्रेस प्रूफ की समस्या होती है।  इसलिए अप्लाई करने से पहले आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए | 
  7. Golden Tips – पर्सनल लोन के लिए मिनमम सैलरी 15 हज़ार होनी चाहिए |
  8. Golden Tips – पर्सनल लोन में ब्याज दर 10.25% से शुरुआत होता है |
  9. Golden Tips – अगर आपकी कंपनी बैंक या NBFC में लिस्टेड नहीं है तो आपको पर्सनल लोन महंगे ब्याज पर मिलेगा
  10. Golden Tips – पर्सनल लोन में कुछ 4 प्रकार की कटौतियां होती है | 1 – प्रोसेसिंग फीस + 18% GST.  2 – CPP Insurance. 3 – Pre-EMI
  11. Golden Tips – पर्सनल लोन आपको मैक्सिमम 8 साल के लिए मिल सकता है. 

https://www.youtube.com/watch?v=DgkxIljn3_c

 

 

Leave a comment