कौन सा बैंक बिना इनकम प्रूफ के होम लोन देता है ? | Good Home Loan Without Income Proof – 2023

Table of Contents

कौन सा बैंक बिना इनकम प्रूफ के होम लोन देता है ? :-

नमस्कार दोस्तों ! आज आप इस ब्लॉग में जानेंगे ऐसे कौन से बैंक हैं जो बिना इनकम प्रूफ के आपको लोन दे सकते है। इस आर्टिकल आप ध्यान से पढ़ें। इसमें आपको 100% सही सटीक जानकारी मिलेगी। क्युकी मैं भी एक बैंकर रह चूका हूँ तो मुझे अच्छे से पता है। की बिना इनकम प्रूफ के लोन हो सकता है।

बिना इनकम प्रूफ के होम लोन का मतलब समझें !

बैंक आपसे अगर इनकम प्रूफ नहीं मांगता है। तो इसका मतलब ये नहीं है। की आपको वो बिना डाक्यूमेंट्स के लोन दे दे। चाहे कोई भी बैंक हो हर बैंक ब्याज कमाना चाहता है। इसलिए किसी न किसी तरीके से वो आपकी इनकम जरूर वेरीफाई करेगा। फिर चाहे वो किसी भी तरह की इनकम हो। बिना इनकम प्रूफ होम लोन में भी बैंक आप की इनकम वेरीफाई कर ही लेता है।

 

बैंक आपकी इनकम कैसे वेरीफाई करता है।

देखिये अगर बैंक आप से कोई इनकम प्रूफ नहीं मांगता है। ये बात सच है। लेकिन आप लोन कैसे भरोगे क्युकी जब आपके पास कोई इनकम नहीं है तो कैसे आप होम लोन को रीपे कैसे कर पाओगे आप। इसलिए बैंक आपसे कुछ सवाल जवाब करता है।

 

    • जैसे –

    • आप क्या काम करते हैं।

    • कितना कमाते हैं।

    • आपके खर्चे क्या क्या है।

    • आपकी फॅमिली में कितने लोग है।

फिर वो आपसे आपकी बैंक स्टेटमेंट मांगेगे जिसके बेहल्फ़ पे आपको लोन दिया जाता है। बैंक हमेशा रिस्क फ्री लोन देना चाहता है। बैंक चाहता है उसका पैसा कभी न डुबे। इसलिए बैंक में लोन सैंक्शन करने के एक अलग से कर्मचारी होता है। जो आपसे तरह तरह के सवाल जवाब करके आपकी इनकम पता कर ही लेता है।

 

होम लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए।

अगर आप बिना इनकम प्रूफ के होम लोन लेना चाहते हैं। तो आपका सिबिल स्कोर 700+ होना चाहिए। या फिर -1 होना चाहिए।

 

जरूर पढ़ें –
सिबिल स्कोर बढ़ने का बेहतरीन तरीका

 

बिना इनकम प्रूफ होम लोन के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं ?

 

देखिये बिना इनकम प्रूफ के होम लोन मिलना काफी आसान होता है। क्युकी इसमें ज्यादा छानबीन नहीं होती है। क्युकी आपके पास कोई ढेर सरे डॉक्यूमेंट तो है नहीं या फिर आप कोई बड़ा होम लोन तो ले नहीं रहे है। इसलिए बहुत काम डाक्यूमेंट्स में आपका लोन सैंक्शन हो जाता है।
डाक्यूमेंट्स लिस्ट –

पैन कार्ड
आधार कार्ड
बैंक स्टेटमेंट । पासबुक कॉपी
फोटो

नॉमिनी –
पैन कार्ड
आधार कार्ड
फोटो

बिना इनकम प्रूफ के कितना होम लोन मिल सकता है।

बिना इनकम प्रूफ के आपको ज्यादा से ज्यादा 30 लाख तक का लोन मिल सकता है। ऐसे बहुत सारे प्राइवेट और सरकारी बैंक्स है जो बिना इनकम प्रूफ के लोन कर देते हैं। मैं निचे कुछ बैंक्स के नाम बता रहा हूँ। आप इनकी हेल्प से अपने नजदीकी बैंक्स में जाके होम लोन ले सकते हैं।

सरकारी बैंक
कनारा बैंक
PNB हाउसिंग फाइनेंस
बैंक ऑफ़ बरोदा
SBI बैंक

प्राइवेट बैंक
बंधन बैंक
यस बैंक
HDFC बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक
AU स्माल फाइनेंस बैंक

ये आपसे ऊपर दिए गए डोक्युमेंट्स मांगेगे और और आपके घर पे और आपके ऑफिस या आप जहा भी काम करते हैं। वह पे वेरिफिकेशन होगी उसके बाद बैंक आपका लोन अमाउंट कैलकुलेशन के बाद सैंक्शन करेगा।

कितने दिन में होम लोन मिलता है ?

होम लोन में थोड़ा ज्यादा टाइम लगता है। और लोन के मुक़ाबले इसमें आपको 5 से 15 दिन लग सकते हैं। सरकारी बैंक में थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है। लेकिन प्राइवेट बैंक में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा ये आपको 1 सप्ताह के अंदर लोन दे देंगे

होम लोन का ब्याज दर क्या होता है।

 

होम लोन का ब्याज दर ७ 50% से लेके 10% तक हो सकता है। ये रेट सभी बैंको के अलग हो सकते है। प्राइवेट बैंक में थोड़ा ज्यादा ब्याज लगता है। जबकि सरकारी बैंक में काम ब्याज लगता है।

 

क्या होम लोन में सब्सिड़ी मिलेगी ?

 

जी हाँ आप आपने होम लोन में सब्ससडी मिलती है। इस योजना का नाम प्रधान मंत्री आवाश योजना है। इसको लेने के लिए आपको खुद से थोड़ा सजग रहना पड़ेगा क्युकी बैंक्स आपको नहीं बताएगा इसके बारे में तो जब भी आप होम लोन लेने जाएं तो बैंक वालों से प्रधान मंत्री आवाश योजना का फॉर्म भरने के लिए बोलें। इसमें आपको 267 लाख की सब्सिड़ी मिल जायेगी।

होम लोन कितने साल के लिए मिल सकता है ?

 

होम लोन आपको 7 साल से लेके 30 साल तक के लिए मिल सकता है। ये आपके उम्र पर भी निर्भर करता है। की आपको कितना होम लोन मिलेगा। जीतनी काम उम्र होगी आपकी उतने ज्यादा टाइम के लिए लोन मिल जाएगा।

ध्यान रखने योग्य बातें –

 

होम लोन लेते समय लोन को सिक्योर करने के लिए इन्शुरन्स जरूर लें क्युकी लाइफ बहुत लम्बी है। क्या पता आगे क्या हो इसलिए अगर आप इन्शुरन्स लेते हैं। तो यदि आपको कुछ हो जाता है। तो बैंक आपका लोन माफ़ करके लोन का पैसा इन्शुरन्स कम्पनी से ले लेता है एंड आपके प्रॉपर्टी पेपर जो बैंक में गिरवी रखे थे बैंक आपके नॉमिनी को सौप देता है।

होम लोन को कभी भी लम्बे टाइम तक नहीं चलना चाहिए। इसको जितना जल्दी हो सके बंद कर दें। और अगर आप लोन बंद नहीं करना चाहते हैं। तो फिर लोन के साथ साथ आप कुछ पैसा स्टॉक्स में भी डाले ताकि जब तक आप का लोन ख़तम हो उस टाइम भी आपके पास पर्याप्त पैसा हो।

होम लोन की सब्ससडी तभी मिलेगी आपको जब आपके पास पहले से कोई प्रॉपर्टी न हो।

 

 

Also Read –

Govt bank Home Loan Interest rate – 2023

Leave a comment