Top 10 Govt Loan Schemes in India. With Complete Information in Hindi
दोस्तों इस ब्लॉग में हम बात करेंगे गवर्नमेंट के टॉप 10 लोन स्कीम के बारे में जिसे आप सिर्फ आधार कार्ड की मदद से एक करोड रुपए तक का लोन ले सकते हैं इंडिया के अंदरजो एमएसएमई का मार्केट हैवह बहुत बड़ा है. आज की डेट मेंइंडिया के अंदर 13 करोड़ एमएसएमई है. और यही एमएसएमई 27 परसेंट से लेकर 30 परसेंट तक इंडिया की जीडीपी को सपोर्ट करते हैं. लेकिन आज भी हमारा एमएसएमई का जो इकोसिस्टम है इंडिया के अंदर वह आज भी चीन से पीछे है. जो चीन के एमएसएमई हैं.वह 60% तकचीन की जीडीपी में कंट्रीब्यूट करते हैं . इसलिए इंडियन गवर्नमेंट जो इंडिया के एमएसएमईस हैं उनको सपोर्ट करने के लिए बहुत सारे Loan स्कीम लाती है. और उसे पर सब्सिडी भी देती है.
ताकि जो छोटे बिज़नेस हैं वह गो हो सके और जीडीपी में ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट कर सकें.
दोस्तों इंडिया के अंदर6:30 करोड़ ऐसे एसएमएस है जो रजिस्टर्ड हैं और बाकी के साढे 6 करोड़ जो है.वह या तो कच्छे में बिजनेस करते हैं.या फिर उन्होंने अभी तकएमएसएमई के अंदर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है.
तो इस Blog में दोस्तों मैं आज आपको टोटल 10 ऐसे गवर्नमेंट स्कीम्स के बारे में बताऊंगा जिनके तहत आप गवर्नमेंट आफ इंडिया से लोन के साथ-साथ सब्सिडी भी ले सकते हैं.
तो हमारी सबसे पहले स्कीम है
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना PMMY
दोस्तों प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए गवर्नमेंट आफ इंडिया ने 7464 करोड रुपए का बजट पेश किया था. और अभी तक 69707 करोड़ का लोन डिस्ट्रीब्यूशन किया जा चुका है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन को तीन पाठ में डिवाइड किया गया है
- रु. 50,001 तक के ऋण ‘शिशु’ के रूप में वर्गीकृत किए जाते हैं।
- रु. 50,001 से रु. 500,000 के ऋण ‘किशोर’ के रूप में वर्गीकृत किए जाते हैं।
- रु. 500,001/- से रु. 10,00,000/- के ऋण ‘तरूण’ के रूप में वर्गीकृत किए जाते हैं
- Age – 18 year To 65 Years
- Business With Not more then 10 Lakh Investment
स्टैंड अप इंडिया स्कीम Stand Up India Scheme.
इस स्कीम को दोस्तों 2016 में लॉन्च किया गया था इस लोन स्कीम को बैंकों के द्वारा बांटा जाता है.यह लोन बेसिकली उन महिलाओं के लिए है जो पिछड़े वर्ग से आती हैं. और अगर वह चाहे तो अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिएया फिर बिजनेस बढ़ाने के लिएस्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम का फायदा उठा सकती हैं. इस योजना के तहतइन महिलाओं को 3 लाख से लेकर 10 लख रुपए तक का लोन दिया जाता है. जिसका लोन टेन्योर 7 साल तक होता है. जो बिल्कुल कॉलेटरल फ्री होता है. यहां पर लोन अप्लाई करने के लिए आपको आपके नजदीकी सरकारी बैंक से संपर्क करना चाहिए.जनरली इस लोन को बैंक आफ इंडिया बैंक आफ बडौदा और पंजाब नेशनल बैंकजल्दी सैंक्शन करते हैं.इस लोन स्कीम में आपको 50% तक की सब्सिडी मिल सकती है. इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपके पास एक प्राइवेट लिमिटेड फॉर्म होनी चाहिए और जो आपकी एज है वह 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और 65 साल से कम होनी चाहिए. इस लोन को आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. आपको गूगल में टाइप करना है स्टैंड अप mitra.in और वहां जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर के आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
3.सीजीटीएमएस स्कीम CGTMSE LOAN SCHEME.
इस स्कीम के जरिए दोस्तों अगर आप 10 लख रुपए तक का लोन लेते हैं तो यह लोन जो है आपको कॉलेटरल फ्री दिया जाता है. और वहीं अगर आप यह लोन 10 लाख से लेकर 1 करोड़ के बीच में लेते हैं तो आपको जो है बैंक को कुछ न कुछ कॉलेटरल देना पड़ेगा जैसे प्रॉपर्टीज या शेयर्स या सोना.
इस लोन को अप्लाई करने के लिए दोस्तों जो आपकी एज है वह 21 साल से ज्यादा और 65 साल से कम होनी चाहिए. आपके पास कंप्लीट बिजनेस रजिस्ट्रेशन के सारे डॉक्यूमेंट होने चाहिए इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपको गूगल में टाइप करना है सीजीटीएमएस और वहां परजाने के बादऑनलाइन फॉर्म भर के आवेदन कर सकते हैं. या फिर आप अपने नजदीकी सरकारी या प्राइवेट बैंक से संपर्क कर सकते हैं.
4.सिडबी स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SMALL INDUSTRIES DEVELOPMENT OF INDIA.
यह स्कीम दोस्तों बेसिकली जो गांव देहात एरिया के बिजनेस है उनको एंपावर करना है. इस योजना के तहतआपको एक करोड रुपए तक का लोन मिल सकता है. जिसमें 25 परसेंट तक आपको सब्सिडी भी मिल सकती है.
5.उद्योगिनी UDYOGINI
इस लोन का मिशन है भारतीय महिलाओं को एंपावर करना अगर आप एक भारतीय महिला है और आप बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो यह स्कीम आपके लिए काफी लाभदायक हो सकती है इस स्कीम के जरिए आपको 3 लाख से लेकर 2 करोड रुपए तक का लोन दिया जाता है वह भी बिना किसी कोलैटरल के.
इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपको आपके नजदीकी सरकारी बैंक में संपर्क करना पड़ेगा इसके लिए कोई ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल अभी तक गवर्नमेंट आफ इंडिया की तरफ से डिक्लेअर नहीं किया गया है.
6.सीओएआर उद्यमी योजना COIR UDYAMI YOJANA.
इस योजना को दोस्तों 2014 में स्टार्ट किया गया था इसमें आपको 10 लख रुपए तक का लोन मिल सकता है. और इसमें जो है आपको 40% तक का सब्सिडी मिलता है लेकिन इसमें आपको अपनी जेब से 5% लगाना पड़ता है जो भी आप बिजनेस स्टार्ट करने वाले हैं फॉर एग्जांपल आप ₹100000 का लोन लेते हैं तो आपको अपनी जेब से ₹5000 लगाना पड़ेगा और उसमें से आपको जो है 40 परसेंट तक की सब्सिडी मिल जाती है और बाकी का जो 55 परसेंट है सिर्फ वही लोन अमाउंट आपको भरना रहता है इस लोन को अप्लाई करने के लिए दोस्तों आपको गूगल में टाइप करना है सी ओ ए आर उद्योग योजनाऔर जो पहले वेबसाइट आएगी उसे पर क्लिक करके आपको लोन के लिए अप्लाई कर देना है.
BCFS यानी बैंक क्रेडिट फैसिलिटेशन स्कीम
इस स्कीम को दोस्तों 2014 में स्टार्ट किया गया था. इस स्कीम के तहत आपको एक लाख से लेकर 1 करोड रुपए तक का लोन मिल सकता है. इस लोन का टर्नओवर 5 साल से लेकर 7 साल तक होता है. यह स्कीम दोस्तों NSIC के अंदर आती है अगर आपको यह लोन लेना है तो आपको जो है NSIC की ब्रांच में संपर्क करना चाहिए या फिर ऐसे बैंक जो NSIC SE अप्रूव्ड है. वहां पर आपको इस स्कीम के बारे में जानकारी मिल जाएगी
8.सस्टेनेबल फाइनेंस स्कीम
इस स्कीम का फायदा वही लोग उठा सकते हैं जो रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करते हैं जैसे एक ग्रीन बिजनेस या फिर सोलर पैनल का बिजनेस ग्रीन बिल्डिंगग्रीन माइक्रोफाइनेंस और इको फ्रेंडलीलेबलिंग. इस स्कीम के जरिए दोस्तों आपको 10 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकता है.इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपको जाना है सिडबी के वेबसाइट पर एस आई डी बी आई www.sidbi.in वहां जाकर आप फॉर्म भर के इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
9.पीएमईजीपी यानी प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम PMEGP
इसके तहत आप बिजनेस स्टार्ट करने के लिए30 लख रुपए तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं जिसमें आपको 35 परसेंट तक की सब्सिडी भी मिल जाती है इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको गूगल में टाइप करना है pmegp.com वहां जाने के बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर जो डिस्क्रिप्शन बॉक्स मेंवीडियो का लिंक है वह भी आप देखकर इस लोन को अप्लाई कर सकते हैं
10.नाबार्ड जिसे हम नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
इस योजना को दोस्तों बेसिकली गांव और देहात में ही दिया जाता है इस योजना के तहत आपको खेती बड़ी करने के लिए या गांव में कोई बिजनेस स्टार्ट करने के लिए इस लोन को दिया जाता है. इसमें आपको 25 परसेंट तक की सब्सिडी भी मिल सकती है यहां लोन अप्लाई करने के लिए आप अपने जिले के नाबार्ड यानि राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक में संपर्क करें.
Recent Posts
- How To Get Home Loan Without Income proof? | Step By Step Guide 2024
- Top 10 Govt Loan Schemes in India. With Complete Information in Hindi
- Online Personal Loan Icici Bank | Fast To Understand – 2023
- 50 Genuine Loan Apps List – 2023
- Aditya Birla Finance Limited | Personal Loan | Detailed Information – 2023