Online Personal Loan Icici Bank | Fast To Understand – 2023

online personal loan icici bank

Online Personal Loan Icici Bank | ICICI बैंक पर्सनल लोन Pros & Cons

 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है।  आपका एक और शानदार Blog में।  दोस्तों इस Blog में मैं आपको आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोनफायदे और नुक्सान के बारे में डिटेल्ड में बताऊंगा। और मैं आपको ये विश्वाश के साथ कह सकता हूँ।  इस तरह की वीडियोस आपको यूट्यूब पर नहीं मिलेगी।  क्युकी हम खुद एक लोन कंसलटेंट हैं।  तो हर बैंक हमें अपडेटेड पालिसी भेजता रहता हैं।  ये इनफार्मेशन आपको न तो किसी वेबसाइट पे मिलेगी और न ही किसी यूट्यूब वीडियोस में।  तो चलिए मैं आपको

इस Blog में मैं टोटल 6 पॉइंट्स कवर करूँगा वो भी डिटेल में और ऑथेन्टिसिटी के साथ 

 

  • Point Number – 1 आईसीआईसीआई बैंक से लोन के क्या क्या बेनिफ्ट्स हैं। 
  • Point Number – 2  आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने के क्या क्या निकसान हैं। 
  • Point Number – 3  आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन की एलिजिबिल्टी क्या 
  • है.
  • Point Number – 4  आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है।
     
  • Point Number – 5 इसमें हम बात करेंगे कुछ इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन के बारे में जैसे – आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन में क्या क्या डेडक्ट किया जाता है।
  •  Point Number – 6 आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की EMI कैसे कैलकुलेट किया जाता है।

Online Personal Loan Icici Bank Benefits - 2023

1 बेनिफिट्स  – इंटरेस्ट रेट – आईसीआईसीआई बैंक में आपको 10.35 % पर लोन मिल सकता हैं। अकॉर्डिंग To माय एक्सपेरिएंस इस इंटरेस्ट रेट को सिर्फ Hdfc बैंक बीट कर सकता है। और कोई भी प्राइवेट बैंक बीट नहीं कर सकता है।  

2 बेनिफिट्स  प्रोसेसिंग फी – आईसीआईसीआई बैंक का प्रोसेसिंग मात्र 4999 रुपये स्टार्ट हो जाता है , जा सोच के देखिये अपने लोन लिया 50 लाख और आपका प्रोसेसिंग मात्रा 5 हज़ार। है ना कमल का बेनिफिट्स।  लेकिन ये काफी हद तक आपके प्रोफाइल पर निर्भर करता है।  

3 बेनिफिट्स AGE – अगर आप 20 साल के हैं तो आप आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीँ जो बाकि प्राइवेट बैंक्स हैं वो मिनमम Age 23 मांगते हैं।  

4  बेनिफिट्स  – पेंशन लोन – आईसीआईसीआई बैंक एक मात्र ऐसा प्राइवेट बैंक है।  जो पेंशन पर भी लोन करता है।  जैसे अगर आपके घर में कोई ऐसे पर्सन हैं जिनकी पेंशन आती है।  या अगर आप खुद ही पेंशन ले रहे हैं। तो यहाँ से आपको 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।  बसर्ते आपकी Age 65 साल से कम होना चाहिए।  

5 बेनिफिट्स – बैलेंस ट्रांसफर – आईसीआईसीआई बैंक में आप 5 लोन और 4 क्रेडिट कार्ड एक साथ BT करवा सकते हैं।  अगर आपको बैलेंस ट्रांसफर के बारे में जानना है।  तो उसके लिए मैंने सपरते Blogबनाया है। जिसका लिंक मैंने डिस्क्रिप्शन में दे दिया है।  

6 बेनिफिट्स – Foreclosure – आईसीआईसीआई बैंक में आप 1 EMI देने के बाद ही लोन बंद कर सकते हैं।  यहाँ पर आपका सारा इंटरेस्ट रेट माफ़ हो जाता है , जो आप पुरे लोन टेन्योर में देने वाले थे।  यहाँ पर आपको लोन बंद करने का कुछ चार्ज भी देना पड़ता है।  जो आगे इस Blogमें मैं आपको बताऊंगा।  

अगर आपका सिबिल -1 या जीरो है तो भी आप आईसीआईसीआई बैंक से 5  लाख तक लोन ले सकते हैं।  

Online Personal Loan Icici Bank Cons- 2023

Point Number – 2  आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने के क्या क्या निकसान हैं।  

 

नुकशान 1  – सैलरी अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में लोन के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपकी सैलरी 40 हज़ार से ऊपर होनी चाहिए।  अगर लिस्टेड नहीं है तो।  लेकिन अगर आपकी कंपनी आईसीआईसीआई बैंक में लिस्टेड है।  तो आपकी सैलरी 30 हज़ार के ऊपर होनी चाहिए | 

 

नुकशान 2  – अगर आप लोन को 12 महीने से पहले बंद करते हैं तो आपको 3 % से 5% तक का लोन क्लोजिंग चार्जेज देने पड़ेंगे। जैसे मान लेते हैं। आपका प्रिंसिपल यानि मूलधन 5 लाख बचा हुआ हैं। तो 5 लाख का 3% यानि 15 हज़ार रुपये आपको एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे।   

 

नुकशान 3 – यहाँ पर आप पार्ट पेमेंट नहीं कर सकते हैं। आपको या तो EMI देनी पड़ेगी मंथ BY मंथ या फिर पुरे लोन को एक साथ बैंक पे करना पड़ेगा। 

 

नुकशान 4 – आपको टोटल 2 साल का जॉब एक्सपेरिएंस होना चाहिए।  

 

नुकशान 5 – अगर आप आपका लोन आईसीआईसीआई बैंक से एप्रूव्ड है।  और आप लोन को cancelled करना चाहते हैं तो आपको 3000 रूपये पाय करने पड़ सकते हैं।  

 

online personal loan icici bank

Point Number - 3 आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन की एलिजिबिल्टी क्या है.

 

 

  •  Age – 20 years to 65 years
  •  Salary – 30k For Listed Companies 40k For non Listed Company
  •  Cibil Score – 700+
  • Company – Pvt Ltd , Ltd, Govt, LLP,
  • Your Company or Employer  – Should be at least 1 Year Old ( You Can Check it with Master Company data Search, Zauba Corps

मैं आपको पालिसी एक बार और रिकैप करवा देता हूँ। 

  • Loan amount – 1 lakh se 50 lakh 
  •  Interest – Start from 10.35% reducing
  • Loan Tenure – 1 year to 5 years
  • Processing Fee – Start From 4999 rs
  • Insurance – its Your choice

दोस्तों यहाँ पर  इन्शुरन्स को लेके एक डिक्लेमेर दे रहा हूँ।, जब आप कोई भी लोन लें तो प्लीज लोन कवर इन्शुरन्स जरूर लें।  थोड़े से पैसे बचने के चक्क्र में आप बहुत बड़ा नुक्सान कर लोगे।  जब आप लोन लें तो लोन कवर इन्शुरन्स जरूर लें।  इसमें कई तरह के बेनिफिट्स होते हैं।  

जैसे।  अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है।  जिसमे आप कोई ऐसा बॉडी पार्ट गवा देते हैं जिससे आप काम नहीं कर सकते हैं तो आपका लोन माफ़ हो जाता है।  और वही अगर आपकी डेथ हो जाती है।  तो भी आपका पूरा लोन माफ़ हो जाता है।  और जितना भी EMI आपने पाय करि है वो आपके फॅमिली को वापस मिल जाता हैं। 

 

Point Number - 4 आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है।

 

 

Required Documents –

  • Pan card
  • Aadhar Card
  • Address – Aadhar card, voter card, driving license, electric bill, water bill,etc.
  • Photo
  • 3 Month Payslip
  • 6 Month Bank statement in Pdf
  • Form 16 or 26 as if loan amount more than 7.5 lakh
online personal loan icici bank

Point Number – 5 अब दोस्तों बात करते हैं।  कुछ इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन के बारे में 

क्वेश्चन 1 – आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन में क्या क्या डिडक्शन होता है। 

डिडक्शन – देखिये दोस्तों जब भी आप आईसीआईसीआई बैंक से या फिर किसी भी बैंक से लोन लेते हैं।  तो बैंक आपके लोन में से कुछ अमाउंट डेडक्ट करता हैं। 

इसको एक बार ब्रेकडाउन करके देख लेते हैं. क्या क्या डिडक्शन होता है। 

आपके लोन अमाउंट में से सबसे पहले प्रोसेसिंग फीस डेडक्ट किया जाता है। 
उसके बाद इन्शुरन्स अगर आपने लिया है।  तो
इसके बाद BPI जिसे हम ब्रोकन पीरियड इंटेरेस्त्र बोलते हैं।  इसका मतलब जिस डेट को आपके अकाउंट में पैसा आया है।  उस डेट से लेके जो EMI की डेट है।  उसके बिच का जो टाइम गैप होता है उसका भी बैंक आपसे चार्जेज लेता है।  जो आपके लोन में से पहले ही डेडक्ट कर लिया जाता है। इसे आप प्रे EMI भी बोल सकते हैं।   

तो दोस्तों ये था आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की कम्पलीट डिटेल्स। अगर आपको लगता है I की इसमें बताई गयी योग्यता आपके पास है तो मैंने निचे अप्लाई नाउ का बटन में एक फॉर्म दिया है जहा से आप आईसीआईसीआई बैंक में डायरेक्ट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  इसमें हमारी टीम आपकी बहुत हेल्प करेगी।  दोस्तों हम लोन सर्विस के लिए कोई भी पैसा चार्ज नहीं करते हैं।  ये फ्री ऑफ़ कोस्ट है।  हमें बैंक से डायरेक्ट कमिशन मिल जाता है। 


Leave a comment