How To Get Home Loan Without Income proof? | Step By Step Guide 2024

How To Get Home Loan Without Income Proof?

 

 

दोस्तों यह Blog पढ़ने के बाद भी अगर आप अपना घर नहीं ले पाए तो शायद आप कभी भी घर नहीं ले पाओगे. क्योंकि दोस्तों इस ब्लॉग में वह सारी इनफार्मेशन दी गई है जिससे आपको हंड्रेड परसेंट आप अपना घर ले सकते हो. इस वीडियो में दोस्तों घर लेने का जो प्रैक्टिकल तरीका है हवा हवाई तरीका बात नहीं कर रहा हूं मैं जो प्रैक्टिकल तरीका है वह मैंने बताया है आप  बिना इनकम प्रूफ के भी लोन ले सकते हैं वह भी 30 लख रुपए तक का और ऊपर से आपको 267000 तक की सब्सिडी भी मिलेगी.

 

 

How To Take Subsidy On Home Loan?

 

 

 

सबसे पहले दोस्तों बात करते हैं कि 267000 जो सब्सिडी है वह किसको मिलती है. 

दोस्तों यह सब्सिडी उनको मिलती है जिनके नाम से पहले कभी भी कोई पक्की मकान की रजिस्ट्री नहीं हुई है यानी उनके नाम से कोई भी पक्की प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड नहीं है. अगर आप अपने नाम से पहले प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो डेफिनेटली यह सब्सिडी आपको मिल सकती है. 

 

How To Save Money On Property Registry?


और दोस्तों यह जो बाद में बताने जा रहा हूं इससे आप लाख डेढ़ लाख दो लाख रुपए तक भी बचा सकते हो.

दोस्तों जब भी हम कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने हैं और खरीदने के बाद जब हम उसकी रजिस्ट्री कराते हैं तो उसमें जो स्टैंप ड्यूटी लगता हैउसके लिए भी मैं आपको एक सॉल्यूशन बताता हूं. 

 

अगर आपके घर में कोई महिला हैवह आपकी वाइफ हो सकती हैं या आपकी मदर हो सकती हैंतो आप उनके नाम से रजिस्ट्री करवाई . क्योंकि अगर आप अपने नाम से रजिस्ट्री करवाते हैं तो आपको 7 से 8 परसेंट तक का स्टांप ड्यूटी पे करना पड़ सकता है वहीं अगर आप यह प्रॉपर्टी GHAR किसी महिला के नाम से रजिस्ट्री करवाते हैं. तो आपको 4 से 5 परसेंट तक कीस्टांप ड्यूटी पे करनी पड़ेगी और वही आप और आपकी वाइफ या आपकी मदर साथ में रजिस्ट्री कराते हैं आपको 5 से 6 परसेंट तक की स्टांप ड्यूटी देनी पड़ेगी. 

 

दोस्तों आप जब भी कोई भी मकान खरीदे तो कभी भी जीपीए रजिस्टर्ड की प्रॉपर्टी ना खरीदें या जो पेट की प्रॉपर्टी होती है याकच्ची कॉलोनी की जो प्रॉपर्टी होती है. यह सब प्रॉपर्टी या एनऑथराइज्ड होती हैं और इस पर लोन होना मुश्किल तो होता ही है साथ-साथ में इस पर सब्सिडी भी मिलना बहुत मुश्किल होता है. 

 

इसलिए दोस्तों प्रॉपर्टी वही खरीदें जहां से आप पक्की रजिस्ट्री करवा सकते हैं. 

 

Home Loan Without Income Proof

Which Banks Give Home Loan Without Income Proof ?

अब बात करते हैं दोस्तों ऐसी कौन-कौन से बैंक हैं जो आपको बिना इनकम प्रूफ के 30 लख रुपए तक का लोन दे सकते हैं. देखिए दोस्तों बिना इनकम प्रूफ का मतलब यह नहीं है कि आप बिल्कुल ही कोई काम नहीं करते हैं आप घर पर बैठे हुए हैं जी नहीं आप कुछ ना कुछ तो काम करते होंगे चाहे आप कहीं जॉब करते होंगे चाहे आप कोई बिजनेस करते होंगे कोई भी काम तो आप करती होंगे जीवन यापन के लिए. हां वह बात अलग है कि आपके पास अपने इनकम को प्रूफ करने का कोई डॉक्यूमेंट नहीं है. लेकिन अर्निंग तो आप करते ही होंगे हो सकता है आपकी सैलरी कैश में आती हो हो सकता है कि आप जो बिजनेस करते हो उसकी पेमेंट कैश में आती होलेकिन पेमेंट तो आती होगी हंड्रेड परसेंट. 

क्योंकि दोस्तों जब भी आप बैंक से लोन लेने जाएंगे तो बैंक लोन देने से पहले यह सुनिश्चित करता है कि हम जो पैसा दे रहे हैं वह पैसा ब्याज के साथ वापस आएऔर इसके लिए दोस्तों वह अपने लेवल पर वेरिफिकेशन करते हैं. वह आपसे इनकम डॉक्यूमेंट तो नहीं मांगेंगे लेकिन आपकी इनकम वेरीफाई जरूर करेंगे. उसके लिए बैंक में एक अलग से अधिकारी होता है. जिसे हम क्रेडिट मैनेजर भी बोलते हैं या फिर लोन मैनेजर बोलते हैं इसका काम ही यही होता है कि कम से कम रिस्क पर लोनदेना. 

तो जब भी आप लोन अप्लाई करने जाएंगे जो भी मैं बैंक के नाम बताऊंगा तो वहां पर आपको अपना पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट सबमिट करना है . इसके बाद जो क्रेडिट मैनेजर है या लोन मैनेजर है वह आपसे दो-चार बातें पूछेगा कि आप कितना कमाते हैं कहां काम करते हैं कितने खर्चे हैं आपके वह सारी चीज पूछेगा और आपकी एक फाइल तैयार करेगा जिसमें वह यह प्रिडिक्ट कर लेगा कि आप कितनी एमी भर सकते हैं उसके हिसाब से वह आपको लोन संख्या कर देगा. 

मान लेते हैं आपकी सैलरी ₹12000 हैआपकी वाइफ है उनकी सैलरी ₹13000 हैआपके फादर है वह भी कहीं पर वर्किंग है उनकी सैलरी ₹10000 हैतो 12000 और 13000 और 10000 यह तीनों मिला के दोस्तों होते हैं35 हजार रुपएअब 35000 में हो सकता है आपके घर का खर्चा हो ₹15000 महीनातो एस पर क्रेडिट मैनेजर आप महीने के ₹20000 बचा लेते हैं. अब वह इन ₹20000 के हिसाब से आपका लोन सैंक्शन करेगायानी अगर आपके ₹20000 बच रहे हैं तो करीब करीब मैं आपको एमी कैलकुलेट करके दिखा देता हूं.की आपको कितना लोन मिलेगा अगर आप महीने के ₹20000 बचाते हैं तो.

Top 5 Banks & Nbfc Without Income Proof Home Loan?

 

  1. तो सबसे पहला बैंक है दोस्तों जिसका नाम है बंधन बैंक जी हां दोस्तों यहां से आप बिना इनकम प्रूफ के 20 लख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. बंधन बैंक में दोस्तों एक स्कीम है जिसका नाम है सुविधा होम लोन इस प्रोग्राम के जरिए आप 20 लख रुपए तक कर लोन ले सकते हैं वह भी बिना किसी इनकम डॉक्यूमेंट केलोन अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी बंधन बैंक में विकसित करना है और इस प्रोग्राम के बारे में जानना है इस प्रोग्राम का नाम है दोस्तों सुविधा होम लोन. 
  1. जो दूसरा बैंक है दोस्तों उसका नाम है हीरो हाउसिंग फाइनेंस जी हां दोस्तों यहां से आप 30 लख रुपए तक का होम लोन ले सकते हैं वह भी बिना किसी इनकम प्रूफ के यहां पर आप ऑनलाइन भी लोन अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए मैंने एक डेडीकेटेड वीडियो बनाया है जो आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा 
  1. और जो तीसरी फाइनेंस कंपनी है दोस्तों उसका नाम है पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस यहां पर भी आप बिना इनकम प्रूफ के लोन ले सकते हैं लेकिन दोस्तों यहां लोन अप्लाई करने से पहले आपको पीएनबी हाउसिंग के ब्रांच में जाकर विजिट करना है और उनसे बात करना है और अपनी प्रोफाइल के बारे में बताना है अगर उन्हें लगता है कि आपको लोन दे सकते हैं डेफिनेटली वह आपका लोन संख्या कर देंगे वह भी बिना इनकम प्रूफ के
  1. और हमारा जो चौथ बैंक है दोस्तों वह है एचडीएफसी बैंक इनका एक प्रोग्राम है और होम लोन जहां पर आप 25 लख रुपए तक का होम लोन ले सकते हैं अगर आप गांव या देहात या विलेज में रहते हैं तोयहां पर भी दोस्तों किसी इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ती है. 
  1. और हमारा जो पांचवा फाइनेंस कंपनी है दोस्तों वह है आईआईएफएल होम फाइनेंस यहां पर दोस्तों आप बिना इनकम प्रूफ के होम लोन ले सकते हैं लेकिन दोस्तों इनका जो रेट ऑफ इंटरेस्ट होता है वह थोड़ा सा महंगा होता हैलोन अप्लाई करने के लिए आपको आईआईएफएल के कस्टमर केयर सर्विस में कॉल करनी है या फिर आप अपनी नेरेस्ट आईआईएफएल होम फाइनेंस के ब्रांच में Visit करके भी लोन अप्लाई कर सकते हैं.

Leave a comment